
पौड़ी (संवाददाता)। रोटरी क्लब व बेस चिकित्सालय के तत्वावधान में स्कूली बच्चों ने शनिवार को रैली निकालकर लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक किया। साथ ही जनता से अपने पांच वर्ष आयु तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की गई। गाड़ीघाट स्थित जेपी इंटर कॉलेज से शनिवार को शुरू हुई रैली की शुरुआत क्लब के पूर्व अध्यक्ष व पल्स पोलियो प्रभारी गोपाल बंसल ने की। इस दौरान बच्चों ने पल्स पोलियो से संबंधित नारे भी लगाए। रैली झूलाबस्ती, मोमिन नगर, लकड़ीपड़ाव, प्रजापति नगर व काशीरामपुर तल्ला होते हुए विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। आमपड़ाव स्थित नगरपालिका प्राथमिक विद्यालय नंबर-दो से रैली की शुरुआत विजय कुमार माहेश्वरी ने की। इसमें शामिल प्राथमिक विद्यालय दो-तीन-चार व 11 के बच्चों ने भागीदारी की। विभिन्न मार्गों से होते हुए रैली विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर सुभाष बहुगुणा, रश्मि नेगी, अनिल कुमार, शांति देवी, सुषमा गौड़ व उर्मिला आदि मौजूद रहे।