देहरादून (संवाददाता)। जिला खेल कार्यालय की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 22 अगस्त से फुटबाल और 27 अगस्त से हॉकी प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिला खेल अधिकारी राजेश ममगाई ने बताया कि 22 से 31 अगस्त तक इंटर स्कूल बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। पवेलियन मैदान में 22 अगस्त की शाम 3 बजे प्रतियोगिता शुरू होगी। वहीं 27 से 29 अगस्त तक स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में इंटर स्कूल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। बताया कि प्रतियोगिता में प्रवेश निशुल्क है और इसमें शामिल होने वाले खिलाडिय़ों को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में आवेदन के लिए शुरू होने दो दिन पहले सूचना देना अनिवार्य है।