Breaking News
animal uttarkashi

आकाशीय बिजली गिरने से कई भेड़ बकरियों की मौत

animal uttarkashi

उत्तरकाशी (संवाददाता)। पुरोला ब्लॉक के दूरस्थ गांव शिकारु में गुरुवार देर रात को आकाशीय बिजली गिरने से शिकारु और ढ़काड़ा गांव वालों की कई भेड़ बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। राजस्व विभाग की टीम नुकसान का जायजा लेने के लिए घटनास्थल के लिए रवना हो गई है। गुरुवार देर रात को जिले में हुई मूसलाधार बारिश के चलते शिकारु गांव से कुछ दूरी पर स्थित मोरयात्रा नामे तोक में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिससे जंगल में चुगान को गई शिकारु और ढकाड़ा गांव निवासी पूरण चन्द, दीवान सिंह, उपेन्द्र सिंह ,देवेन्द्र सिंह, चैन सिंह,जयेंद्र सिंह,राजेन्द्र सिंह एवं ढ़काडा के विनोद शर्मा, चंदेली के विजयपाल सजवाण आदि की 250 से अधिक भेड़ बकरिया इसकी चपेट में आ गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव के प्रताप सिंह रावत एवं दीवान सिंह ने बताया कि मूसलाधार बारिश होने पर उन्होंने सभी भेड़ बकरियों को पेड़ों के निचे खड़ा कर लिया था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था और रात को करीब दो बजे तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी । इससे उन्होंने अपने आप को तो किसी तरह बचा लिया लेकिन पेड़ के नीचे ठहरी भेड़-बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से भेड़ पालकों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। तहसीलदार पुरेला जेएस नेगी नेन बताया कि नुकसान का जायजा लेने के लिए टीम भेज दी है। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

सीएम धामी ने आईटी पार्क स्थित राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि की ली जानकारी

देहरादून (सू0वि0) । प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की मुख्यमंत्री ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *