Breaking News
winecaseindun

दस पेटी अंग्रेजी शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

winecaseindun

विकासनगर (संवाददाता)। बाड़वाला जुड्डो मोटर मार्ग पर लूहन बैंड के समीप भुटियाणी खड्ढ में एक बाइक सवार से पुलिस ने दस पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपी ने शराब को खड्ढ में छुपाया हुआ था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर बाइक को सीज कर दिया है। आरोपी का ड्यूटीलानी में होटल है जिसमें वह महंगे दामों पर लोगों को शराब बेचकर पिलाता है। मुखबिर की सूचना पर एसओ कालसी विपिन बहुगुणा ने शराब तस्करों को पकडऩे के लिए अलग अलग टीमें गठित की। जिसमें बाड़वाला जुड्डो मोटर मार्ग पर लूहन बैंड के पास पुलिस को सड़क किनारे एक बाइक बरामद हुई। पुलिस ने आसपास तलाश की तो वहीं पर आरोपी शराब तस्कर भुटियाणी खड्ढ में छुपाई हुई शराब को निकालकर बेचने के लिए ले जा रहा था। आरोपी रमेश पुत्र मुताडू निवासी लोहारी पोस्ट लकस्यार खत फराटाड थाना कालसी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि राजूदास नाम के व्यक्ति ने शराब लाकर उसे दी है। बताया कि राजूदास शातिर किस्म का शराब तस्कर है जो चंडीगढ से बड़े पैमाने पर शराब लाकर क्षेत्र में लोगों को बेचने के लिए बांटता है। पुलिस की टीम में एसआई संदीप पंवार, कांस्टेबल मुकेश भट्ट, पवन बिष्ट, यशपाल सिंह आदि शामिल रहे। 

Check Also

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने देश एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

देहरादून(सू वि)। पूर्व संध्या में जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम के ज्ञात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *