
पिथौरागढ़ (संवाददाता)। राजस्व टीम ने अवैध खनन में लिप्त एक टिप्पर को सीज किया। वाहन भदेली से मुनस्यारी खनन सामाग्री ला रहा था। रविवार देर शाम प्रभारी तहसीलदार ललित मोहन तिवारी के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान भदेली से रेता भरकर आ रही पिकअप संख्या यूके 05 सीए 1293 को रोका। टीम ने वाहन चालक से जब खनन से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर राजस्व टीम ने टिप्पर को सीज कर वाहन चालक के विरूद्ध खनन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाहन को एसडीएम कोर्ट में खड़ा किया गया है।
The National News