देहरादून (संवाददाता)। फारेस्ट गार्ड भर्ती की उम्मीद लगाए बैठे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अभी कुछ और महीने इंतजार करना पड़ेगा। 1218 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया अभी कम से कम चार माह तक शुरू नहीं हो सकती है। 13 पदों को लेकर चल रहे विवाद को वन विभाग तीन माह से नहीं निपटा पाया है। जिसके चलते भर्ती शुरू नहीं हो पायी और अब आचार संहिता लगने वाली है। पिछले करीब डेढ़ साल पहले ही भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा चुके हैं और करीब डेढ़ लाख युवा आवेदन कर भी चुके हैं। गोविंद पशु विकास उत्तरकाशी के कुछ श्रमिकों ने कोर्ट में याचिका डाली कि उन्हें नियमित किया जाए। इस पर कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने से पहले ही इस पर रोक लगा दी। लेकिन इसके करीब चार माह तक वन विभाग इस मामले में ना तो कोर्ट में अपना पक्ष रख पाया है ना ही भर्ती को लेकर कोई रास्ता निकाल पाया है। राज्य अधीनस्थ सेवा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि वन विभाग को फिजिकल कराकर फाइनल सूची देनी है। जिसके आधार पर हम लिखित परीक्षा कराएंगे। लेकिन विभाग ने अभी कोई सूचना या जानकारी नहीं दी। कोर्ट के किसी आदेश पर विभाग की प्रक्रिया अटकी है, जिसका निस्तारण विभाग को ही करना है।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …