Breaking News
bsu aur truck

बस और ट्रक की टक्कर में छह लोग गंभीर घायल

bsu aur truck

देहरादून (संवाददाता)। डोईवाला क्षेत्र में दून रोड के कुआंवाला में रोडवेज बस ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जोगीवाला स्थित कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस जबरदस्त टक्कर से बस में चीख पुकार मच गई। तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। हादसे में बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिन्होंने घायलों को रोडवेज की बस से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा सुबह लगभग 7 बजे के आसपास घटित हुअर। रोडवेज बस देहरादून से गैरसैंण जा रही थी। बस में सवार 32 यात्रियों में से 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती काराया गया है। वहीं, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Check Also

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने देश एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

देहरादून(सू वि)। पूर्व संध्या में जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम के ज्ञात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *