रुडकी (संवाददाता)। विश्व थैलेसिमिया दिवस पर भारत विकास परिषद समर्पण शाखा की ओर से रक्त दान शिविर लगाया गया। शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया। शाखा की ओर से लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। रुड़की सिविल अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आयोजित कार्यक्रम में शाखा की अध्यक्ष वीना सिंह ने कहा कि थैलेसिमिया का प्रकोप अब हमारे देश में भी बढ़ रहा है। रुड़की और आस पास के इलाके के कई बच्चे इसके शिकार हैं। शिविर की संयोजिका डॉ. मधुलिका चौधरी ने थैलेसिमिया के मरीजों के परिजनों को जरूरी जानकारी दी। शाखा सचिव मृणालिनी शर्मा व ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. रितु खेतान ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में कई कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष डॉ. संजीव अग्रवाल, डॉ.मधुराका सक्सेना, डॉ. सुधीर चौधरी, डॉ. अजय भार्गव, हर्ष प्रकाश काला, मुजीब मलिक, रवि प्रकाश, पंकज गुप्ता, संजय जैन, सुनील शर्मा, शालिनी प्रकाश, रश्मि जैन, राजीव गोयल, अनीता गुप्ता, अरविंद, आशा चन्द्र आदि मौजूद रहे।
Check Also
मुख्यमंत्री ने ’देहरादून अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा’ का किया शुभारंभ
देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर बने ’पैसेंजर्स …