हरिद्वार (संवाददाता)। एयर इंडिया में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से फेसबुक के माध्यम से ठगों ने ढाई लाख रुपये ठगी कर ली गई। युवक की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता हरिदत्त पुत्र केशवानंद मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण ब्लॉक के कन्नौज गांव का रहने वाला है। हरिदत्त काफी समय से सिडकुल थाना क्षेत्र की संत कृपाल नगर कॉलोनी रावली महदूद में अपनी बहन के यहां रहकर होटल में काम करता है। हरिदत्त के मुताबिक 15 फरवरी को उसने फेसबुक पर एयर इंडिया जॉब का विज्ञापन देख उस पर संपर्क किया। कम्प्यूटर पर बैठी मानसी (काल्पनिक नाम) ने युवक को कोरियर भेजा। कोरियर में एलआईसी और आयकर विभाग के कुछ कागजात थे, जिसकी एवज में हरिदत्त ने एक हजार रुपए भेज दिए। दोबारा बताए गए अकाउंट में नेट के माध्यम से बतौर सिक्योरिटी शुल्क 25 हजार से अधिक ट्रांसफर कर दिया। जिसमें युवक को लैपटॉप डोंगल आदि सामान उपलब्ध कराए जाने का लालच दिया गया था। हरिदत्त ने बताया कि इसी तरह भिन्न भिन्न किस्तों में ढाई लाख रुपए लिए गए। युवक ने विभाग में जाकर जानकारी जुटाई तो सारे दस्तावेज फर्जी पाए गए, तभी युवक को खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत की।शिकायतकर्ता हरिदत्त के अनुसार पहली कॉल मानसी, दूसरी कॉल राजकुमार, तीसरी कॉल हरि शर्मा एवं चौथी कॉल कीर्ति नाम युवती की आई थी। युवती ने खुद को पौड़ी गढ़वाल की ही रहने वाली बताया था। थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …