Breaking News

माताओ बहनो चमका लो वोट की धार कर दो तीन-तलाक की गर्दन पर वार

talaq talaq

5

B. of Journalism
M.A, English & Hindi
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित- 
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
Mob.9528727656

जिस पल हर तीसरा दिल केवल माँ भारती का हो जाएगा 
उसी पल देश की माटी से जिहाद का ज़र्रा-ज़र्रा मिट जाएगा।

मोदी बजरंगी भाई जान बनकर तीन तलाक से मुकाबला कर रहे डटकर

कालेपोश हैं आप बहनें-माताएं
सर से पाँव तक
चलो, माना यह होगी आपकी मर्यादा
इसलिए यह हुआ आपका जातीय मामला
कुछ नहीं कहंगे हम इस पर ज्यादा।
किन्तु अनेकता के नाम पर
मजहब या धरम के नाम पर
शरियत या परम्परा की आड़ में
महिलाओं पर की जा रही खुल्लमखुल्ला ज्यादती
महिलाओं पर अत्याचार की ये आजादी
महिला की आबरू पर हमला है
इसलिए ‘‘तीन-तलाक’’ माताओ-बहनो
गुंडागर्दी का समझो लाइसेन्स है
भाजपा को छोड़कर सभी कर रहे इसे फाइनेन्स हैं।
मोदी चौकीदार
बनकर बजरंगी भाई जान
‘‘तीन तलाक’’ के राक्षस की निकालना चाहते हैं जान
हर माता और बहन की आन
इन्सान होने की पहचान
मौका है इरादा लो तुम ठान
बढ़ाने के लिए औरत की शान
थाम लो खुद हाथ में कमान
अपने वोट का करो ऐसा दान
‘‘तीन-तलाक’’ के दीवाने हो जाएं हलकान
तभी जाकर होगा इनको भान
तीन तलाक की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं शैतान
नहीं जानते कि औरत है घर-परिवार की पहचान।
देवी पूजन की है देश में धूम
पूजाओं और इबादतों का है दौर
धरम-करम का है चारों ओर शोर
धरम-भावना के जलवे हर ठौर
दूसरी ओर है चुनाव का जोर
इस बार अपनी ताकत दिखला दो
अपने जायज हक़ की इच्छा जतला दो
हैवानियत का तख्ता पलटा दो
मातृ-शक्ति से दुनिया को रू-ब-रू करा दो
माताओ बहनो देश को आजादी का तोहफा दे दो
खुद का ‘‘तीन-तलाक’’ की बेड़ियों से आजादी का ऐलान कर दो।

-जय भारत          -जय जवान          -जय किसान         -जय विज्ञान

Check Also

Eglence ve Kazanma Firsatlari gates of olympus Slot Oyununda

Eglence ve Kazanma Firsatlari gates of olympus Slot Oyununda

One comment

  1. This is my first time pay a quick visit at here and i am really happy to read everthing at one place

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *