Breaking News
DM. Dhiraj Singh Garbyal

डीएम ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

DM. Dhiraj Singh Garbyal

पौड़ी (संवाददाता)। जिलाधिकारी धीराज गब्र्याल शनिवार को विकासखंड थलीसैंण के मुसेटी गांव पहुंचे। यहां जिला प्रशासन की मुहिम और उद्यान विभाग के तत्वाधान में आयोजित उच्च प्रजाति के सेब के पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी मुसेटी गांव पहुंचे। पौधरोपण कार्यक्रम के बाद गांव में आयोजित कार्यक्रम में डीएम धीराज ङ्क्षसह ने गांव से पलायन न होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बागवानी आर्थिकी का बेहतर जरिया है और इस दिशा में कार्य कर ग्रामीणों को इससे जुडऩे के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए काश्तकारों को औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुशल विशेषज्ञ प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीएम ने कहा कि पहाड़ के मंडुवा, धान, दालें अपने आप में आयुर्वेदिक औषधि है, इसको बढ़ावा देने का आह्वान भी किया। अपर उद्यान अधिकारी प्रभुदयाल ढौंडियाल ने बताया कि क्षेत्र के तीन हेक्टेयर क्षेत्रफल में 2150 सेब की रेड चीफ, सुपर चीफ, गोल्डर स्पर आदि प्रजाति की पौध रोपी गई है। मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति ङ्क्षसह ने पलायन को रोकने के लिए जलवायु पर आधारित बागवानी करने पर जोर दिया। ग्रामीणों ने जंगली सूअरों के फसलों को नष्ट करने की समस्या भी रखी। जिस पर डीएम ने संबंधित विभाग को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक उद्यान अधिकारी ताजबर ङ्क्षसह, लोनिवि के ईई राजीव रंजन, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, मत्स्य निरीक्षक अभिषेक मिश्रा, काश्तकार सरस्वती देवी, पुष्पा देवी, कल्पेश्वरी देवी, सरोजनी देवी आदि शामिल थे।

Check Also

234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सक होंगे बर्खास्तः डॉ. धन सिंह रावत

– अनुबंध के तहत गायब चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज करेंगे वसूली – स्वास्थ्य विभाग एनएमसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *