
नयी दिल्ली । रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पूर्व सैनिकों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिए केंद्र ने ‘आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे फंडÓ (एएफएफडीएफ) का गठन कर दिया है। इस अभियान का उद्देश्य कोष के बारे में जागरूकता पैदा करना और लोगों को इसमें योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। बयान में कहा गया है कि कई कैशलेस प्रणालियां स्थापित की गई है और उन्हें उपलब्ध किया गया है। गौरतलब है कि देश में 30 लाख से अधिक पूर्व सैनिक हैं।
The National News