रुद्रप्रयाग (अनसूया प्रसाद मलासीअनसूया प्रसाद मलासी)। क्रौंच पर्वत पर स्थित भगवान कुमार कार्तिकेय मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा यानी 21 नवम्बर को देव दीपावली धूमधाम से मनाई जाएगी। यहां परइस दिन रात्रिभर जागरण के साथ कीर्तन भजनों का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर कार्तिकेय मंदिर समिति ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कार्तिकेय मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न नेगी ने बताया कि कार्तिक स्वामी रुद्रप्रयाग और चमोली जिले की 362 गांवों के आराध्य हैं। कुमार कार्तिकेय का उत्तर भारत का एक मात्र मंदिर हैं। जहां प्रतिवर्ष जून माह में महायज्ञ का आयोजन भी होता है। यहीं नही्र प्रतिवर्ष यहां कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली मनाने की परम्परा भी है। उक्त दोनों जिलों के विभिन्न गांवों के सैकडों ग्रामीण यहां पहुंचकर इन दिन मंदिर दीपक जलाकर देव दीपावली का पर्व मनाते है। ये है मान्यता-पौराणिक मान्यतानुसार कार्तिक पूणिमा के दिन शिव पार्वती और गणेश भगवान अन्य देवताओं के साथ कार्तिकेय से मिलने कार्तिक स्वामी धाम क्रौंच पर्वत पर आते हैं। इसलिए हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचकर रातभर कीर्तन भजन करते हैं। जो भी भक्त यहां सच्चे मन से पहुंचता है, भगवान कार्तिकेय उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैैं।
Check Also
प्रदेश सरकार देश की ‘प्रथम योग नीति’ लागू करने की दिशा में कर रही है कार्य: धामी
देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार देश की ‘प्रथम …