ऋषिकेश, 6 मई
डीएस सुरियाल
जिला कमांडेंट देहरादून डॉ राहुल सचान ने चारधाम यात्रा 2025 के मध्यनजर आज ऋषिकेश क्षेत्र में होमगार्ड्स की ड्यूटियों का निरीक्षण व होमगार्ड्स से सीधा संवाद किया।
ऋषिकेश में चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों के लिए बनाए गए ट्रांजिट कैंप में सुरक्षा के मध्यनजर होमगार्ड जवानों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जिला कमांडेंट देहरादून डॉ राहुल सचान ने जवानों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने एवं साथ ही साथ अपनी डयूटी के दौरान अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने के निर्देश दिए।
जिला कमांडेंट देहरादून ने होमगार्ड्स की ड्यूटी का भी निरीक्षण किया। ट्रांजिस्ट कैम्प ऋषिकेश, आईएसबीटी ऋषिकेश रजिस्ट्रेशन केन्द्र, ऋषिकेश बस अड्डा, चंद्रभागा चौराहा, देहरादून तिराहा, जीजीआईसी तिराहा, नटराज चौक आदि पर होमगार्ड्स ड्यूटी पर अपना कर्तव्य पालन करते हुए नजर आए।जिला कमांडेंट द्वारा उनकी समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण कर गया एवं उन्हें ड्यूटी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
The National News