देहरादून, 30 मार्च
डीएस सुरियाल
डीएम के आदेश पर शिक्षा माफियाओं पर रातों-रात मुकदमें दर्ज किए गए। निरीक्षण के दौरान जीएसटी चोरी, फर्जी प्रकाशन के साथ ही कई किताबों के आईएसबीन नंबर ट्रैक नहीं किए गए थे। स्कूलों से गठजोड़ करने वाली प्रमुख दुकानों जिनकी अभिभावकों द्वारा अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही थी उनपर कार्यवाही की गई है। अब बड़े निजी स्कूल प्रबंधन पर भी जिलाधिकारी की नजर है।
इन पर हुई कार्यवाही:- यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो, ब्रदर पुस्तक भंडार।
The National News