नई टिहरी, 12 मार्च
दिनेश सिंह सुरियाल
टिहरी जनपद के अन्तर्गत नवीन केन्द्रीय विद्यालयों के निर्माण व नये सत्र से कक्षाएं संचालित किए जाने को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
बुद्ववार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय प्रदीप थपलियाल के साथ कलेक्ट्रेट कक्ष में नये स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय मदन नेगी व नरेन्द्रनगर को लेकर बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल को निर्देश दिए कि मदन नेगी में डायट की पुराने भवन पर आवश्यक कार्य व मरम्मत कर अगले माह से प्राईमरी की कक्षाएं शुरू की जाए। उन्होंने बताया कि डायट का पुराना भवन भूमि सहित केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए दिया जायेगा। इस सम्बन्ध में सिडकूल से वार्ता हो गई है। साथ ही जिलाधिकारी ने नरेन्द्रनगर के जीआईसी के भवन पर केन्द्रीय विद्यालय की कक्षाएं शुरू करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जीआईसी के छात्रों को जीजीआईसी में प्रवेश दिया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए ताकि इसी सत्र से कक्षाएं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित की जा सकें।
The National News