नरेंद्रनगर, 9 फरवरी
राजेन्द्र गुसाई
संत निरंकारी मिशन के द्वारा ग्राम सभा कुड़ियाल गांव के अमर शहीद सोहनलाल सेमवाल राजकीय इंटर कॉलेज नागदेव पथल्ड में एक विशाल संत समागम का आयोजन किया गया। जिसमें जोनल इंचार्ज मसूरी हरभजन सिंह ने निरंकार स्वरूप परमात्मा के रूप में अपने विचारों में कहा कि निरंकारी मिशन के सद्गुरु माता सुदीक्षा की ओर से मैं पूरी मानवता को संदेश देना चाहता हूं कि अपना मोक्ष व प्रमोक्ष की तरह यह लोक है जहां आप रह रहे हो और इस निरंकार प्रभु को जब जान लोगे तो परलोक भी सुधर जाएगा। विश्व की जानकारी बहुत जरूरी है विश्व की जानकारी सिर्फ कुछ तन में आकर ही हो सकती है । सद्गुरु हमें परमपिता परमात्मा से जोड़ने का भी कार्य करता है तथा मनुष्य भक्ति के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियां का भी निर्वहन अच्छी तरह करते हैं ।
जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि निरंकारी मिशन कोई धर्म व संप्रदाय नहीं है बल्कि आध्यात्मिक विचारधारा है। बिना गुरु के ज्ञान की कल्पना भी नहीं की जा सकती मानव को मानव से प्यार होना चाहिए तभी वह एक दूसरे का सहारा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि मानव सेवा के लिए समय-समय पर संत निरंकारी मिशन के द्वारा रक्तदान शिविर, सफाई अभियान चला कर एक स्वच्छ संदेश देने का कार्य भी मिशन के द्वारा किया जाता है। संत निरंकारी मिशन कुड़ियाल गांव के मुखी महात्मा नरेंद्र सिंह नकोटी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर निरंकारी मिशन चंबा के संयोजक कुंदन सिंह रावत, अभिषेक रावत, संजय नकोटी, नरेश नकोटी, मनवीर नकोटी, बलविंदर नकोटी, बचन सिंह, पदम सिंह गुसाई, ग्राम कुडियाल गांव के प्रधान/प्रशासक चिंता देवी, अनीता चौहान, सुनीता देवी, अरविंद कुमार, प्रीति नेगी, खुशपाल सिंह जडधारी, ध्यान सिंह आदि बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।
The National News