देहरादून (संवाददाता)। प्रदेश के भीतर दो पहिया वाहनों में अब चालक और सवारी के लिए डबल हेलमेट अनिवार्य किया गया है वहीं अब बाजार में नकली हेलमेटों की बाढ़ आ गई है जिस कारण अब आमजन हेलमेट पहनने के बाद भी सुरक्षित नहीं है। प्रदेश सरकार ने बाजारों में नकली हेलमेट की बिक्री पर चिंता जताई है। ऐसे हेलमेट की बिक्री रोकने के लिए परिवहन विभाग विशेष दल गठित करेगा। इतना ही नहीं, प्रदेश में केवल आइएसआइ मार्क हेलमेट की बिक्री ही अनिवार्य करने की जायेगी। प्रदेश के भीतर दो पहिया वाहनों में अब चालक और सवारी के लिए डबल हेलमेट अनिवार्य किया गया है। इससे हेलमेट की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इसका फायदा उठाते हुए जगह-जगह कम गुणवत्ता के नकली हेलमेट बेचे जा रहे हैं। लेकिन वाहन दुर्घटना के दौरान हेलमेट टूटने से जान माल की क्षति जरूर हुई है। प्रदेश में भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित हेलमेट पहनने का प्रावधान किया गया है। नकली हेलमेट की बिक्री की रोकथाम को विशेष दल बनाया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में केवल आइएसआइ मार्का हेलमेट बेचने के लिए मानक बनाने पर भी विचार किया जाएगा।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …