रायपुर (जनसंपर्क विभाग) । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में कान्यकुन्ज ब्राम्हण समाज रायपुर के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री को प्रतिनिधि मण्डल द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में २२ अप्रैल को राजधानी के बैरन बाजार स्थित आशीर्वाद भवन में आयोजित विप्र सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आमंत्रण दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में सर्वश्री अरूण शुक्ला, राघवेन्द्र मिश्र तथा सुरेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।
The National News