Breaking News

अशांत क्षेत्रों में तैनात पुलिस के जवानों ने अपने साहस का लोहा मनवाया : राज्यपाल

-राज्यपाल उइके और गृहमंत्रीताम्रध्वज साहू पुलिस स्मृति दिवस परेड में हुए शामिल

-राज्यपाल ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवानों को किया नमनए

-शहीदों के परिजनों से मिले राज्यपाल और गृहमंत्री

-संवेदना व्यक्त करते हुए सदैव साथ खड़े रहने का दिलाया विश्वास

रायपुर (जनसम्पर्क विभाग)। राज्यपाल  अनुसुईया उइके आज माना स्थित चौथी बटालियन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस परेड में शामिल हुई और शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइकेराज्यपाल उइके और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने राष्ट्रगान की धुन पर परेड की सलामी भी ली। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने पुलिस स्मृति दिवस परेड को संबोधित करते हुए पुलिस के शहीद वीर जवानों को नमन किया। उन्होंने कहा कि स्मृति दिवस अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद पुलिस जवानों के अदम्य साहस और पराक्रम का स्मरण कराता है। राज्यपाल  उइके ने भगवत गीता में उल्लेखित पुलिस के ध्येय वाक्य परित्राणाय साधुनाम के अर्थ को पुलिस द्वारा सार्थक बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि समय के साथ देश ने अपनी सामरिक क्षमता बढ़ाने में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। पुलिस के जवानों को बेहतर प्रशिक्षण और जरूरी सुविधाएं मिलने से उनका मनोबल बढ़ा है। देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने निरंतर शांति व सौहार्द्र स्थापित करने में अपना योगदान दिया है। हमें ऐसी धारणा नहीं बनानी चाहिए कि पुलिस के जवान केवल आंतरिक क्षेत्रों में ही सेवाएं देंगेए यदि सीमा पर हमें जवानों की आवश्यकता होगी तो वे देश रक्षा के अपने कर्त्तव्य से विमुख नहीं होंगे। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में पुलिस के जवानों ने किस प्रकार चौबीस घंटेए सातों दिन लोगों की सेवा की और अपना कर्त्तव्य निभाया।     पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके और गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने शहीद पुलिस अधिकारियों व जवानों के परिजनों से भेंट कीपुलिस की कार्यप्रणाली और दायित्व सबसे अलग है। पुलिस की सजगता व सतर्कता से ही समाज में शांति व सौहार्द्र बना रहता है और लोग चौन से रह पाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि पुलिस कर्मियों के प्रति अपने व्यवहार में संवेदनशीलता लाएं और मानवीय दृष्टिकोण रखें। उन्होंने कहा कि आपका मृदु व्यवहार उनके तनाव प्रबंधन में एक बड़ी भूमिका निभा सकता हैए जो उन्हें अपने दायित्वों को बेहतर ढंग से निभाने की प्रेरणा भी देगा। इस आशय से सांस्कृतिक और शारीरिक गतिविधियों का आयोजन उनकी क्षमता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश नक्सल समस्या से ग्रसित है। अशांत क्षेत्रों में तैनात हमारे पुलिस के जवानों ने कई मौकों पर अपने साहस का लोहा मनवाया है।    पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके और गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने शहीद पुलिस अधिकारियों व जवानों के परिजनों से भेंट की उनकी तैनाती ढाल की तरह हैए जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विस्तार में कमी आई है। हमारे जवानों के साहसए पराक्रम और सूझबूझ से नक्सलियों का दायरा सीमित हुआ है और राज्यपाल ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में नक्सल समस्या का पूर्ण रूप से उन्मूलन होगा।गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस स्मृति दिवस परेड को संबोधित करते हुए जांबाज अधिकारियों और जवानों की शहादत को स्मरण और नमन किया। उन्होंने कहा कि वीर जवानों ने नक्सली व अन्य घटनाओं में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है और प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात रहकर निरंतर अपने दायित्वों का निर्वहन भी कर रहे हैं। गृहमंत्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस बल को सुरक्षाए सम्मान व सुविधाएं देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर माओवादी लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं। परिणाम स्वरूप नक्सली घटनाओं में कमी आई है। अपने संबोधन के अंत में गृहमंत्री ने शहीद जवानों के परिजनों को भी विश्वास दिलाया कि शासन सदैव उनके साथ खड़ी है। तत्पश्चात् राज्यपाल और गृहमंत्री ने वर्ष 2022 के तीन अमर शहीदों आरक्षक अर्जुन कुड़ियमए सहायक आरक्षक गोपाल कड़ती और प्रधान आरक्षक सालिक राम मरकाम को भी श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल सुश्री उइकेस्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने श्रद्धांजलि उद्बोधन दिया। शहीद परिजनों से मिले राज्यपाल और गृहमंत्रीए संवेदना व्यक्त करते हुए सदैव साथ खड़े रहने का दिलाया विश्वासपुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राज्यपाल  अनुसुईया उइके और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शहीद पुलिस अधिकारियों व जवानों के परिजनों से भेंट की और अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सदैव उनके साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाया। राज्यपाल ने शॉल और श्रीफल देकर शहीदों के परिजनों का सम्मान भी किया। राज्यपाल  उइके ने शहीदों के बेटे.बेटियों से मिलकर अभिभावक की तरह उन्हें दुलारा और स्नेह किया तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी।इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्यायए मुख्य सचिव अमिताभ जैनए प्रमुख सचिव गृह  मनोज पिंगुआ, डीण्जी संजय पिल्ले एण्डीण्जीण्पी  हिमांशु गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अरूणदेव गौतमए पवनदेव  एसण्आरण्पीण् कल्लूरी आईण्जी  आनंद छाबड़ा  ओण्पी पॉल,  एसण्सी द्विवेदी,  संजीव शुक्ला उपस्थित थे।

Check Also

छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त

-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर  रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …

One comment

  1. Im Internet ist die Auswahl um so viel mehr größer als in der Spielo
    oder Spielbank, so dass man die Novomatic- und Sonnenspiele kaum vermissen wird.

    Aber es gibt noch wesentlich mehr als nur diese beiden Provider und
    gerade online ist das Angebot an Spielen ungleich größer als
    in einer Spielbank oder Spielothek. Zwei sehr beliebte Beispiele dafür sind
    Book of Ra und Sizzling Hot Deluxe.
    Eine Auszahlung des Neukundenbonus ist üblicherweise an bestimmte Umsatzbedingungen geknüpft, welche
    von Betreiber zu Betreiber stark variieren können. Der Willkommensbonus ist also immer der Höchstwert,
    der erreicht werden kann. Großzügige Angebote wie diese,
    werden meistens in Form eines Willkommensbonus gewährt.
    Dieser bietet sogar eine „Best Bonus Garantie“, wie
    zum Beispiel beim Wildz Casino Bonus. In unserem Bestreben,
    dir den seriösesten und umfassendsten Test für Online Casinos anzubieten, haben wir ein besonderes Augenmerk
    auf die Ein- und Auszahlungsmethoden gelegt. Nutze diese Möglichkeit, um verschiedene Spiele auszuprobieren und
    das für dich passende Casino zu finden.

    References:
    https://online-spielhallen.de/zet-casino-login-ihr-tor-zur-gaming-welt/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *