Breaking News

मध्यप्रदेश : रतलाम में रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टला , पैसेंजर के दो डिब्बे पटरी से उतरे

भोपाल। मध्यप्रदेश के रतलाम में रतलाम रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टला। इंदौर से उदयपुर जाने वाली गाड़ी संख्या १९३२९ वीर भूमि एक्सप्रेस के इंजन के रिवर्सल यानी बदले जाने के वक्त यह हादसा हुआ, जब ट्रेन के दो डब्बे पटरी से उतर गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रेन का पिछला डिब्बा स्रुक्र यानी लगेज कोच और डी १ कोच पटरी से उतर गए। हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ और रेलवे पुलिस की टीम समेत रेलवे के तमाम कर्मचारी पहुंच गए और डिब्बों की मरम्मत कर तकरीबन डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।बताया जा रहा है कि रतलाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर १ पर वीर भूमि एक्सप्रेस खड़ी हुई थी। जिसका रन राउंड यानी इंजन बदला जाना था। इंजन बदलने के दौरान ट्रेन का आखिरी कोच, जिसमें गार्ड मौजूद रहते है वह पटरी से उतर गया। तलाम एडीआरएम अशफाक खान के मुताबिक रतलाम में आकर इंदौर से उदयपुर जाने वाली गाड़ी संख्या १९३२९ के इंजन का रिवर्सल होता है। रिवर्सल के लिए जब इंजन को चेंज किया गया तो गाड़ी डीरेल हुई। यह दुर्घटना में लाइन पर नहीं हुई इसलिए यातायात बाधित नहीं हुआ। इंजन लूप लाइन में बदला जा रहा था। दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। रेलवे प्रशासन का कहना हैं कि डॉक्टर यहां पर मौजूद हैं और कोई कैजुअलिटी नहीं हुई है। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह दुर्घटना रात १० बजे की है। हमने इसे ११:२५ पर रवाना कर दिया। इस घटना की जांच के लिए हमने सीनियर लेवल अधिकारियों की जांच कमेटी बनाई है जो दुर्घटना होने के कारणों की जांच करेगी।ट्रेन के पटरी से उतरने के मामले कई बार पहले भी हुए हैं। पिछले दिनों हरियाणा के रोहतक रेलवे स्टेशन से महज कुछ दूरी पर पानीपत से रोहतक रेलवे स्टेशन की तरफ आ रही एक माल गाड़ी ट्रेन की क्रॉसिंग कांटे पर तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए थे। सूचना मिलने पर रेल प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। मालगाड़ी की जगह कोई पैसेंजर ट्रेन होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना की जांच रेलवे अधिकारियों द्वारा की गई है। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद रोहतक से पानीपत के बीच आने जाने वाली ट्रेनों को रोकना पड़ा।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *