पंजाब । कांग्रेस से पूर्व कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये कार्रवाई विजिलेंस ब्यूरो ने की है। धर्मसोत के खिलाफ ये कार्रवाई अमलोह से देर रात करीब 3 बजे की गई। उन पर आरोप है कि वह पेड़ों की कटाई के बदले रिश्वत लेते थे। बता दें कि जब पंजाब में कैप्टर अमरिंदर सिंह सीएम थे, तब धर्मसोत जंगलात मंत्री थे। लेकिन कैप्टन के जाते ही धर्मसोत का भी राजनीतिक ग्राफ नीचे गिर गया। गौरतलब है कि पंजाब में सीएम भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। हालही में एक मामले में हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला को बर्खास्त भी किया गया था। एक पेड़ काटे जाने के बदले धर्मसोत 500 रुपए की लेते थे रिश्वत
धर्मसोत मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने कुछ लोगों को पकड़ने के बाद कार्रवाई की है। दरअसल विजिलेंस ब्यूरो ने मोहाली के कुछ जंगलात अफसरों को रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़ा था। इन्हीं लोगों ने पूछताछ में बताया कि एक पेड़ काटे जाने के बदले धर्मसोत 500 रुपए की रिश्वत लेते थे। इन लोगों ने ये भी बताया कि नए पेड़ लगाने के बदले भी रिश्वत ली जाती थी। इसका हिस्सा धर्मसोत के पास जाता था।
Check Also
देहरादून के एतिहासिक दरबार साहिब झंडेजी का आज होगा आरोहण, आज से शुरू होगा मेला
देहरादून। 30 मार्च को होने वाले इस भव्य आरोहण के लिए दरबार में 86 फीट …