Breaking News

अयोध्या : सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिरफ्तार, बीजेपी समर्थकों से हुई थी झड़प

अयोध्या: गोसाईगंज से समाजवादी प्रत्याशी और पूर्व विधायक अभय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी और सपा समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने अभय सिंह समेत कुल पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों के साथ अभय सिंह के समर्थकों की शुक्रवार देर शाम झड़प हुई थी।



दरअसल, शुक्रवार को अयोध्या में भाजपा और सपा के समर्थक आमने-सामने आ गए। पहले नारेबाजी शुरू हुई फिर देखते ही देखते भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों के भिड़ते ही अफरातफरी मच गई। हवाई फायरिंग एवं एक-दूसरे की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई ।
दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई और लाठी-डंडों का इस्तेमाल हुआ। आरोप है कि सपा के समर्थकों ने महराजगंज थाने में उत्पात भी मचाया। शुक्रवार देर रात उनियार से जाहना बाजार जाते समय मियोपुर में यह फायरिंग और पथराव की घटना सामने आई है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Check Also

प्रदेश सरकार देश की ‘प्रथम योग नीति’ लागू करने की दिशा में कर रही है कार्य: धामी

देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार देश की ‘प्रथम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *