रायपुर (जनसंपर्क विभाग)। नई दिल्ली के बिकानेर हाउस में छत्तीसगढ़ी कला और संस्कृति से देश की राजधानी दिल्ली के लोग रुबरु हुए। यहां आए मेहमानों ने लोक संगीत, लोक कला को जाना समझा। लोक कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य के माध्यम से समां बांधा। वहीं, छत्तीसगढ़ी पकवानों फरा, चीला की खुशबू भी बिखरी, जिसका मेहमानों ने जमकर स्वाद लिया। यहाँ आए लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ न केवल छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का मज़ा लिया बल्कि उनके साथ सेल्फ़ी भी ली।
Check Also
छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त
-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …
This site was… how do I say it? Relevant!! Finally I’ve found something that helped me. Cheers.