जम्मू । जम्मू- कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रही उत्तर प्रदेश की 23 वर्षीय महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक माता वैष्णों देवी के दर्शन करने पहुंची महिला भवन के पास पहुंची तो वहां पहाड़ से पत्थर गिरा जिससे वह चोटिल हो गई थी। आगरा की रहने वाली विद्या अपने पति और अन्य परिजनों के साथ शनिवार को कटरा से मंदिर की ओर जा रही थी। इसी दौरान भवन के पास से एक पत्थर लुढ़का जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। इस घटना में परिवार के अन्य किसी सदस्यों को चोट नहीं आई। पुलिस के मुताबिक महिला के सिर, सीने और पैरों पर चोटें आई थीं। उसे भवन के हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। महिला का शव कानूनी औपचारिकता के बाद रविवार को उसके पति को सौंप दिया गया।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …