– 24 घंटे में 62,480 नए मामले, 1,587 की मौत
नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में दैनिक संक्रमित मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 62,480 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1587 मरीजों ने कोरोना की जंग में हारकर दम तोड़ा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना 62,480 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,97,62,793 हुई। वहीं 58 दिन बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा दो हजार से कम आया है। इसी दौरान 1,587 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,83,490 हो गई है। जिसके बाद कोविड-19 से मत्यु दर 1.29 प्रतिशत आ गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 1,587 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र के 636,तमिलनाडु के 210 और कर्नाटक के 138 लोग थे। अब तक देश में संक्रमण से 3,83,490 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,16,026, कर्नाटक के 33,434, तमिलनाडु के 30,548, दिल्ली के 24,886, उत्तर प्रदेश के 22,030, पश्चिम बंगाल के 17,182, पंजाब के 15,738 और छत्तीसगढ़ के 13,361 लोग थे। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।
सक्रीय मरीजों की संख्या तेजी से घटी
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 73 दिन बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या आठ लाख से कम यानि 7,98,656 रह गई है। कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.68 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में वहीं 88,977 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2,85,80,647 हो गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 96.03 प्रतिशत हो गई है।
संक्रमण दर में भी आई गिरावट
देश में अभी तक कुल 38,71,67,696 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,29,476 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 3.24 प्रतिशत है। पिछले 11 दिन से यह दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 3.80 प्रतिशत हो गई है।
राज्यों को दी गईं 27.90 करोड़ खुराकें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 27.90 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 2.58 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध है।
22 करोड़ से अधिक ने ली वैक्सीन की पहली डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 22 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग गई है वहीं 5 करोड़ से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है।