मुस्लिम होने के बावजूद वह बनाते हैं माता दुर्गा की मूर्ति

गुवाहाटी (का0सं0)। बांस की बल्लियों से बन रही 101 फीट ऊंची मां दुर्गा की मूर्ति गिनीज वल्र्ड रिकॉड्र्स में शामिल होने जा रही है। यह बांस से बनी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी। इसे बनाने में करीब 5,000 बांस का इस्तेमाल किया जा रहा है। कला निर्देशक नूरद्दीन अहमद और 40 कलाकारों की टीम बिष्णुपुर सर्वोजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के लिए यह मूर्ति बना रही है। टीम ने एक अगस्त को मूर्ति बनाने का काम शुरू किया था। शुरुआत में योजना 110 फीट ऊंची मूर्ति बनाने की थी, लेकिन 17 सितंबर को आए तेज तूफान में मूर्ति का पूरा ढांचा गिर गया। अब मूर्ति का 70 फीसदी ढांचा बन चुका है। 1975 से इस काम से जुड़े नूरद्दीन अहमद से अक्सर पूछा जाता है कि मुस्लिम होने के बावजूद वह माता दुर्गा की मूर्ति क्यों बनाते हैं। इस पर वह गर्व से बताते हैं कि कलाकार का कोई धर्म नहीं होता। मानवता की सेवा ही कलाकार का एकमात्र धर्म और कर्तव्य होता है।
The National News
Hello my friend! I want to say that this post is awesome, great written and include almost all important infos. I?¦d like to see extra posts like this .