Breaking News
k23432bus

चलती बस में लगी आग, बच्चे सहित 5 लोग झुलसकर मरे, 27 घायल

k23432bus

चित्रदुर्ग । कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में आज सुबह विजयपुरा से बेंगलुरु जा रही प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में जिंदा जलकर 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 27 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना चित्रदुर्ग जिले के नेशनल हाइवे पर हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्राइवेट बस में 32 यात्री सवार थे और जिले के नेशनल हाइवे 4 पर केआर हल्ली के पास आग लग गई। इस घटना में 5 यात्रियों की मौत हो गयी। मरने वालों में दो बच्चों के साथ एक महिला भी शामिल है।
मिली जानकारी के मुताबिक, निजी बस के इंजन में कोई खराबी हुई। इस वजह से यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है और कई यात्री घायल भी हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर एसपी राधिका पुलिस बल के साथ पहुंचीं।
सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

Eglence ve Kazanç Dunyasina Mario-bet Casino ile Katilin

Eglence ve Kazanç Dunyasina Mario-bet Casino ile Katilin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *