Breaking News
gang raped in car

युवती के साथ चलती कार में 5 घंटे तक गैंगरेप

gang raped in car

दौसा । राजस्थान के दौसा जिले में रेप का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक 19 साल की युवती को अगवा कर तीन लोगों ने चलती कार में उसके साथ 5 घंटे तक सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने युवती को पुलिस में शिकायत कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी। करीब 10 बजे आरोपी युवती को लालसोट इलाके में छोड़कर भाग गए। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस के मुताबिक, युवती को कार में बिठाकर उसकी आंख में पट्टी बांध दी गई और चलती गाड़ी में पांच घंटे तक उसके साथ बर्बरता की गई। लालसोट सर्कल ऑफिसर मनराज मीणा ने युवती के तीनों आरोपियों से पहचान होने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीणा ने कहा, युवती ने उसी दिन जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन हम धारा 164 के तहत उसका बयान मैजिस्ट्रेट के सामने दर्ज नहीं करा सके क्योंकि कोर्ट वीकेंड में बंद था। अब इस हफ्ते बयान दर्ज किया जाएगा। मीणा ने बताया, पीडि़ता का मेडिकल पूरा हो चुका है और आईपीसी की धारा 376 डी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Check Also

Mines Demo Oyununu Deneme

Mines Demo Oyununu Deneme

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *