
बेंगलुरु । कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में चल्लकेरे तालुक के रामजोगीहल्ली में एक मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों में नागरत्नम्मा (मां) और उनके तीन बच्चे कोमल (02), तीर्थवर्धन (04), यशस्विनी (05) शामिल हैं। इसके अलावा चंद्रशेखर और देविका भी इस घटना में घायल हुए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घटना से संबंधित अधिक जानकारियां जुटाने की कोशिश की जा रही है।
The National News