रायपुर (संवाददाता)। कोरोना काल के दौरान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है। एसएसपी अजय यादव ने उन्हें नगद पुरस्कार देने के साथ ही सेवा पुस्तिका में भी प्रशंसा पत्र की है। सबसे ज्यादा इनाम खमतराई और उरला थाने के पुलिसकर्मियों को मिला है।
ड्यूटी के दौरान जान बचाने, केस सॉल्व, रक्तदान के लिए सम्मान
एसएसपी ने जिले के 17 थानों के 34 मामलों में एक प्रशिक्षणक्षु डीएसपी सहित 306 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है। इन पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान जहां लोगों की जान बचाई, वहीं कई केस सॉल्व किए और मौके पर ही बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली। कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं, जिन्होंने दूसरों की रक्षा के लिए रक्तदान भी किया।
प्रवासी मजदूरों के लिए ड्यूटी निभाने वाले 75 युवाओं को प्रशंसा मिली
वहीं लॉक डाउन के दौरान आप्टका थाना क्षेत्र के टाटमेंट चौक पर प्रवासी मजदूरों के आवागवन को देखते हुए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। मजदूरों की सेवा और व्यवस्था में लगे 75 जवानों ने दिन-रात ड्यूटी की। यह देखता है कि उनकी सेवा पुस्तिका में प्रशंसात्मक की गई है। इन जवानों के एसएसपी ने उत्साहवर्धन किया।-साभार