कुलगाम (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं के बाद से सुरक्षाबल एक्शन मोड में हैं। पिछले 24 घंटे में कश्मीर में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। कुलगाम में कल से चल रही मुठभेड़ में अबतक 2 आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने आज एक आतंकी को मार गिराया जबकि एक आतंकी कल ढेर हुआ था। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए है। श्रीनगर में मारे गए आतंकी की पहचान आमिर रियाज के तौर पर हुई है, वह पुलवामा का रहने वाला था। आईजी कश्मीर रेंज विजय कुमार के मुताबिक आतंकी आमिर रिजाय फिदायीन हमले की कोशिश में था लेकिन पहले ही उसका खेल खत्म हो गया।
कल शाम से ही कुलगाम में एनकाउंटर चल रहा था जो आज सुबह खत्म हो गया। वहीं, श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने फिदायीन हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया है। कुलगाम में दो आतंकी सिराज मौलवी और यावर भट मार गिराए गए हैं तो श्रीनगर में फिदायीन हमले की कोशिश करने वाला आतंकी आमिर रियाज ढेर हो गया है।
कुलगाम में मारे गए आतंकी सिविलियन किलिंग और रिक्रूटमेंट में शामिल थे तो वहीं श्रीनगर में मुजाहिद्दीन गजवत उल हिंद संगठन ने फिदायीन हमले की चेतावनी का एक वीडियो जारी किया था।

I want to express thanks to the writer for bailing me out of this incident. Just after surfing through the the net and meeting proposals which are not beneficial, I assumed my entire life was done. Existing minus the strategies to the difficulties you’ve fixed as a result of your main post is a critical case, and those which may have in a wrong way affected my career if I hadn’t encountered your web page. Your good mastery and kindness in dealing with all areas was priceless. I am not sure what I would have done if I hadn’t encountered such a point like this. It’s possible to at this point relish my future. Thank you so much for your impressive and amazing guide. I will not think twice to refer your site to anybody who requires guide on this subject matter.
I will immediately grasp your rss as I can’t to find your email subscription hyperlink or e-newsletter service. Do you’ve any? Please let me recognize in order that I may just subscribe. Thanks.