-आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 683 लाख रुपए प्रस्तावित
देहरादून/ऋषिकेश (दीपक राणा)। उत्तराखंड काॅपरेटिव बैंक ऋषिकेश की वार्षिक बैठक हरिद्वार रोड स्थित मुख्यालय में संपन्न हुई। इसमें वर्ष 2019- 20 के वित्तीय लेखिका का विवरण सार्वजनिक किया गया। जिसमें 28 प्रतिशत शुद्ध लाभ की वृद्धि पाई गई। अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों ने बैंक की इस वार्षिक रिपोर्ट पर हर्ष व्यक्त किया है। शनिवार को उत्तराखंड कॉपरेटिव बैंक की वार्षिक बैठक सीएम सेमवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, उन्होंने कहा कि बैंक सभी कर्मियों के सहयोग से लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने आपने सभी कर्मियों से कोविड-19 महामारी से सुरक्षित रहने के लिए कहा साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सैनाटाईजर का प्रयोग और घर से बाहर निकलने के दौरान मुंह में मास्क लगाने की अपील की सचिव एसएस राणा ने बैंक के वित्तीय वर्ष 2019-20 का विवरण बैठक में रखा। बताया कि बीते वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष बैंक के शुद्ध लाभ में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बैंक की जमाओ में 450 लाख रुपए और ऋणों में 253.25 लाख रुपए की वृद्धि हुई है। बैंक का एनपीए 2.47 प्रतिशत और कैश रिजर्व एशिष्ट रेशियो 16.42 प्रतिशत है। साथ ही उन्होंने यह कहा कि इस वर्ष कोविड-19 के कारण लाभ के निस्तारण पर रोक लगाई गई है। इस कारण लाभांश का वितरण नहीं किया जा सकेगा। ओर आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 683 लाख रुपए का बजट प्रस्तावित है। इस वर्ष के प्रस्तावित बजट 584 लाख रुपए में से 580 लाख रुपए के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त किया गया है। बैंक अपने सभी खाता धारकों को पूर्ण बैंकिंग सुविधा प्रदान कर रहा है। ताकि उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, सीएम सेमवाल ने यह कहा कि आरबीआई ने बीते वर्षों से देश के सहकारी बैंकों के शाखा लाइसेंस पर रोक लगा रखी है ।इसके लिए बैंक संचालक मंडल के संग एक बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट का गठन किया जाएगा। इसमें प्रोफेशनल संचालकों का चयन होगा जो आरबीआई के सीधे संपर्क और निर्देशन में काम करेंगे, साथ ही जो बैंक बोर्ड आफ मैनेजमेंट का गठन भी करेगा, उसको आरबीआई से शाखा विस्तार की सुविधा मिल सकेगी, उन्होंने बताया कि इस संबंध में बैंक ने आवश्यक प्रस्ताव पारित किए हैं, इस मौके पर उपाध्यक्ष विनोद सेंगर, भूपेंद्र सिंह, रमेश उनियाल, बृजपाल राणा, मधुमति बिजोला, डी एस बुटोला, अक्षयराज, जसपाल भंडारी, प्यारेलाल, केएस कैनतुरा, पुष्पा पुंडीर, भूपेंद्र सिंह, करण सिंह, पीके तिवारी, आदि उपस्थित थे।