Breaking News
corona 344554

देश में कोरोना के 21393 मामले, फिर भी अभी नहीं बिगड़े हालात

corona 344554

-कोरोना से 681 मौतें, पिछले 24 घंटे में मरे 36 लोग
नई दिल्ली । भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 21,393 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 681 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 16,454 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36 लोगों की मौत हुई है। जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 388 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 4258 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है। इतना ही नहीं लव अग्रवाल ने बताया कि जहां पहले ऐसे 4 जिले थे जहां कोई केस नहीं आए थे, अब ये संख्या बढ़कर 12 हो गई है। देश में 78 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पर्यावरण सचिव और एमपॉवरड ग्रुप-2 के अध्यक्ष सी. के. मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन के 30 दिनों में वायरस के संचरण में कमी आई है। उन्होंने बताया, कोविड-19 के प्रसार को न्यूनतम कर पाने में हम काफी सफल रहे हैं। लॉकडाउन लागू होने के बाद जांच में 24 गुना की वृद्धि हुई है, जबकि नए मामलों की संख्या 16 गुना बढ़ी है। सी.के.मिश्रा ने कहा कि 23 मार्च को हमने पूरे देश में 14,915 टेस्ट किए थे, 22 अप्रैल को हमने 5 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं। ये 30 दिनों में 33 गुना हैं। पर हमें ये पता है कि ये काफी नहीं है और हमें लगातार आगे बढऩा है और देश में टेस्टिंग को बढ़ाना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, हम लगभग उसी जगह पर हैं जहां हम एक महीने पहले थे, मतलब स्थिति अभी बहुत बिगड़ी नहीं है। एक महीने पहले जो लोग टेस्ट हो रहे थे उनका लगभग 4-4.5 प्रतिशत पॉजिटिव निकले थे और अभी भी लगभग यही स्थिति है। नियमित संवाददाता सम्मेलन में मिश्रा ने देश में मौजूद कोविड-19 अस्पताल के बारे में कहा कि अभी हमारे पास 3,773 ऐसे अस्पताल हैं जिन्हें कोरोना वायरस के लिए चिन्हित किया है। कुल आइसोलेशन बैड 1,94,000 हैं। हमारी कोशिश है कि इसे हर दिन बढ़ाया जाए। उन्होंने बताया कि पिछले महीने में कोविड-19 के लिए निर्धारित अस्पतालों की संख्या 3.5 गुना बढ़ी है जबकि पृथक बिस्तरों की संख्या में 3.6 गुना इजाफा हुआ है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार (23 अप्रैल) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 269 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 80 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 103 और उत्तर प्रदेश व दिल्ली में क्रमश: 21 और 48 लोगों की जान गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 5652 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 2407 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 2248 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।

Check Also

जर्जर स्कूल के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता देते हुए करें : कलेक्टर

– विधानसभा के प्रश्नों के उत्तर प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में भेजने के दिए निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *