Breaking News
d trump

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई 21 तोपों की सलामी

d trump

नईदिल्ली । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परिवार के साथ आज दिल्ली हैं। भारत के खास मेहमान होने के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति की जबरदस्त मेहमान नवाजी की जा रही है। राष्ट्रपति ट्रंप का सबसे पहले राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इस मौके पर सेना के तीनों अंगों की मिली जुली टुकड़ी ने ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके साथ ही उन्हें 21 तोपों की सलामी भी दी गई। इस मौके पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। शाम को राष्ट्रपति भवन में ट्रंप के सम्मान में आयोजित भोज में कई प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप को गोंडा के देवी प्रसाद पांडेय की दुकान से तैयार किया गया विशेष पान भी परोसा जाएगा। देवी प्रसाद के भाई का कहना है कि आज पूरे दिन दुकान में पान तैयार किया जायेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति को पान पसंद आए, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिये उनकी पसंद को सर्च भी किया गया। अमेरिका के राष्ट्रपति को संतरा बहुत पसंद है, इसलिए विदेश से ही संतरा मंगाया गया है, जिसका पान तैयार किया जा रहा है। खास पान के पत्ते में गुलकंद के साथ संतरे को रखकर पान बनाया जा रहा है। इसे वोफेल पान नाम दिया गया है।

Check Also

मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा

देहरादून (सूचना विभाग) ।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *