ऋषिकेश, 29 मार्च
डीएस सुरियाल
लक्ष्मण झूला स्थित काली कमली आश्रम के नीचे नहाते समय एक 20 वर्षीय युवक नदी में डूब गया। सुचना पर मौके पर पहुँची एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम का युवक की खोजबीन के लिए नदी में सर्चिंग अभियान जारी है।
यह जानकारी देते हुए एसडीआरएफ टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि दिल्ली से अपने 5 दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया 20 वर्षीय नरोत्तम पुत्र दुष्यंत कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा काली कमली आश्रम के नीचे नहाते समय नदी में डूब गया। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम का युवक की खोजबीन के लिए नदी से सर्चिंग अभियान जारी है।
The National News