- 1993 में हुए ब्लास्ट के आरोपियों को टाडा कोर्ट ने सुनायी सजा
- फिरोज खान एवं ताहिर मर्चेंट को फांसी
- अबू सलेम और करीमुल्ला को उम्र कैद
- रियाज सिद्दकी को दस वर्श का कारावास
- (ब्यूरो)
- उपरोक्त सजा की पुश्टि उज्जवल निकम ने करायी। बृतांत इस प्रकार है कि 12 मार्च 1993 को आतंकियों द्वारा 12 बम ब्लास्ट किये गये थे जिसमें 257 लोगों की मौत और करीब 731 लोग घायल हुए थे। इन धमाकों से पूरा देष दहल गया था। आज 7 सितम्बर को टाडा कोर्ट द्वारा उपरोक्त आरोपियों पर जो फैसला आया वह विलम्ब से जरूर है लेकिन पीड़ित परिवारों के लिए न्याय पर विष्वास कायम रहा।
Check Also
उत्तराखंड को आयुष्मान उत्कृष्ट अवार्ड 2023 के दो पुरस्कारों से नवाजा गया
देहरादून/नई दिल्ली। दिल्ली में संपन्न हुए दो दिवसीय आरोग्य मंथन कार्यक्रम में उत्तराखंड को आयुष्मान …