Breaking News
toilet 45657

देश के 16.34 करोड़ ग्रामीण परिवारों को शौचालय सुविधा

toilet 45657

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बताया कि देश में 16.34 करोड़ ग्रामीण परिवारों को शौचालय सुविधा उपलब्ध है।शेखावत ने प्रश्नकाल के दौरान बताया कि शौचालय सुविधा प्राप्त करने वाले सर्वाधिक ग्रामीण परिवार उत्तर प्रदेश में हैं । निचले सदन में विंसेंट एच पाला के प्रश्न के उत्तर में शेखावत ने बताया कि देश में 16.34 करोड़ ग्रामीण परिवारों को शौचालय सुविधा उपलब्ध है। इनमें से उत्तर प्रदेश में 2.84 करोड़ परिवार, बिहार में 1.37 करोड़ परिवार और पश्चिम बंगाल में 1.37 करोड़ परिवार शामिल हैं । उन्होंने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा कोई सर्वव्यापी स्वच्छता कवरेज सर्वेक्षण प्रकाशित नहीं किया गया है । हालांकि खुले में शौच से मुक्त रूओडीएफरू स्थिति का स्थायित्व तथा कोई भी परिवार का छूट न जाना सुनिश्चित करने के लिये सरकार ने उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को यह पता लगाने की सलाह दी है।

Check Also

Most bet ile Basarili Bahis Deneyimi

Most bet ile Basarili Bahis Deneyimi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *