उत्तराखंड चमोली से केशर सिंह नेगी की रिपोर्ट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन के तहत जिला पंचायत की 26 पदों के लिए कुल 157 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किए। सभी विकासखण्डों में सदस्य ग्राम पंचायत 2132, ग्राम प्रधान के 1754 तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए 827 नामांकन जमा किए हुए। विकासखण्ड दशोली मे सदस्य ग्राम पंचायत कुल 291, ग्राम प्रधान के 190, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 104 नामांकन हुए है। जोशीमठ मे सदस्य ग्राम पंचायत कुल 133, ग्राम प्रधान के 152, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 70 नामांकन हुए है। घाट मे सदस्य ग्राम पंचायत कुल 158, ग्राम प्रधान के 182, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 94 नामांकन हुए है। विकासखण्ड में कर्णप्रयाग ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 329, ग्राम प्रधान के 258 तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के 94 नामांकन जमा किए गए। पोखरी मे सदस्य ग्राम पंचायत कुल 196, ग्राम प्रधान के 206, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 92 नामांकन हुए है। गैरसैंण मे सदस्य ग्राम पंचायत कुल 378, ग्राम प्रधान के 250, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 115 नामांकन हुए है। विकासखण्ड थराली मे सदस्य ग्राम पंचायत कुल 184, ग्राम प्रधान के 156, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 87 नामांकन हुए है। देवाल मे सदस्य ग्राम पंचायत कुल 195, ग्राम प्रधान के 159, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 82 नामांकन हुए है। नारायणबगड मे सदस्य ग्राम पंचायत कुल 271, ग्राम प्रधान के 194, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 88 नामांकन हुए है। अगामी 25 से 27 सितंबर तक सभी नामांकन प्रपत्रों की जाॅच की जाएगी। कोई भी अभ्यर्थी 28 सितंबर को मध्यह्न 12ः00 बजे तक अपना नाम वापस ले सकता है। इसी दिन सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रतीक चिन्ह् भी आवंटित किए जाएंगे। विकासखण्ड दशोली, जोशीमठ, घाट में पहले चरण के तहत 05 अक्टूबर को, कर्णप्रयाग, पोखरी, गैरसैंण में दूसरे चरण में 11 अक्टूबर को तथा देवाल, थराली, नारायणबगड़ में तीसरे चरण में 16 अक्टूबर को निर्वाचन होने है।
Check Also
मुख्यमंत्री ने ’देहरादून अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा’ का किया शुभारंभ
देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर बने ’पैसेंजर्स …