Breaking News

15 जनवरी तक रैली पर रोक, पोस्टर-बैनर हटाने में जुटी प्रशासन

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी वर्चुअल सभाएं कर रही हैं। ऑनलाइन सोशल मीडिया के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। शनिवार को उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वर्चुअल रैली कार्यक्रम की और आम आदमी पार्टी ने भी ऑनलाइन सभाओं का आयोजन किया। AAP का दावा है कि इसके जरिए उनके साथ करीब लाखों लोग जुड़े।



शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने 5 राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया। सभी राज्यों में 7 चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक 7 चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होगी। मणिपुर में दो चरणों में 26 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा। साथ ही सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10मार्च को हो जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

One comment

  1. Rattling instructive and great anatomical structure of content material, now that’s user pleasant (:.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *