Breaking News

15 जनवरी तक रैली पर रोक, पोस्टर-बैनर हटाने में जुटी प्रशासन

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी वर्चुअल सभाएं कर रही हैं। ऑनलाइन सोशल मीडिया के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। शनिवार को उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वर्चुअल रैली कार्यक्रम की और आम आदमी पार्टी ने भी ऑनलाइन सभाओं का आयोजन किया। AAP का दावा है कि इसके जरिए उनके साथ करीब लाखों लोग जुड़े।

शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने 5 राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया। सभी राज्यों में 7 चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक 7 चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होगी। मणिपुर में दो चरणों में 26 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा। साथ ही सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10मार्च को हो जाएगी।

Check Also

पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन कर टनल में फँसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए जारी राहत और बचाव कार्यों के बारे में ली जानकारी

देहरादून (सू0वि0)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन कर उत्तरकाशी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *