Breaking News
10 YEAR GIRL

महिला डॉक्टर के घर से 10 साल की बच्ची बरामद

10 YEAR GIRL

देहरादून (संवाददाता)। देहरादून की एक महिला डॉक्टर के घर से 10 साल की बच्ची को बरामद किया गया है। पुलिस मानव तस्करी से जोड़कर इस मामले की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी डॉक्टर शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में कार्यरत हैं। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी और बाल कल्याण समिति के सुधीर भट्ट मौके पर मौजूद रहे। मामले की एफआईआर कोतवाली पल्टन बाजार में लिखी गई है। बचपन बचाओ आंदोलन के सुरेश उनियाल, चाइल्ड लाइन की दीपा और ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम कोतवाली में मौजूद रही। महिला डाक्टर से पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि उस बच्ची को लखीमपुर खीरी से लाया गया है। बच्ची को बाल निकेतन भेज दिया गया है। 15 दिनों से बच्ची डॉक्टर के घर में रह रही थी। घर का काम करने के लिए मासूम को लेकर आया गया था । जिसकी सूचना मिली पर तत्काल कार्यवाही अमल में लाई गयी। उधर प्रिंसिपल कंट्रोल ऑफ डिफेंस अकाउंट के सीनियर ऑडिटर आरके मीना को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 20 हजार रिश्वत लेने के आरोप में आरके मीना को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। रिटायर्ड कर्नल ने इस बाबत सीबीआई से शिकायत की थी। जिसके बाद आज आरके मीना को गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं। कोर्ट से वारंट के बाद आरोपी को देहरादून लाया गया।

Check Also

मुख्य सचिव ने ली एम्स ऋषिकेश से आरम्भ होने वाली ऐरो मेडिकल सर्विस के सम्बन्ध में बैठक

देहरादून (सू0वि0) ।  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जल्द ही एम्स ऋषिकेश से आरम्भ होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *