Breaking News

रेस्क्यू करने से पहले ही मर गया आदमखोर गुलदार

देहरादून, संवाददाता । डोईवाला क्षेत्र कें थानो वन क्षेत्र के कोटी मयचक में आदमखोर गुलदार को पकड़ने से पहले ही उसकी मौत हो गई। थानों रेंज अधिकारी एनएल डोभाल ने बताया कि यह नर गुलदार था और इसकी उम्र 4 साल के आसपास थी। सुबह इसी गुलदार ने हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया था, जिसमें एक किसान और दो वन कर्मी शामिल हैं। सुबह गुलदार ने खेत में काम कर रहे बीजेपी नेता दीवान सिंह रावत) के चचेरे भाई पर 52 वर्षीय किसान चरण सिंह पर हमला बोल दिया था। उसके बाद वन विभाग की टीम पर भी गुलदार ने हमला बोल दिया, जिसमें दो कर्मी भी घायल हो गए हैं। घायल किसान को जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि घायल वन कर्मियों के नाम दीपक राणा और आयुष डबराल हैं, जिनका इलाज भी सरकारी अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि गुलदार कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा है. बुधवार को भी किसानों द्वारा गुलदार को देखा गया था। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की थी।

Check Also

टोकन व्यवस्था के जरिए बाबा के दर्शन से श्रद्धालु संतुष्ट

-इस बार पैदल मार्ग पर रैन शेल्टर बढ़ाए जाने से मिल रही राहत देहरादून (संवाददाता) …

One comment

  1. Thanks for your article. One other thing is that often individual states in the United states of america have their very own laws which affect homeowners, which makes it extremely tough for the the nation’s lawmakers to come up with a whole new set of guidelines concerning foreclosures on homeowners. The problem is that every state provides own laws which may have interaction in an unfavorable manner in relation to foreclosure insurance policies.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *