Breaking News
rath 564565

राठ क्षेत्र के होल्यारों ने पौड़ी के बाजारों में जमाया होली का रंग

rath 564565

पौड़ी (संवाददाता)। पौड़ी में होली पर्व पर सोमवार को राठ क्षेत्रों से आई होल्यारों की टीमों ने खूब रंग जमाया। सोमवार को शहरभर में होल्यारों की टीमों ने भ्रमण कर होली के पारंपरिक गीत गाए। पौड़ी में राठ क्षेत्र के त्रिपालीसैंण व पाबौ से आई होल्यारों की टीमों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ होली के गीत गाए। इस दौरान होल्यारों की टीमों ने शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर होली के गीत गाए। वहीं, बीती1 मार्च को दुबई (यूएई) में जनहित विकास समिति दुबई द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में समिति द्वारा उत्तराखंड के युवा लोक गायक शिवचरण नौडियाल और उनकी संगीत की टीम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसमें युवा लोक गायक शिवचरण नौडिय़ाल ने अपने जागरों और होली गीतों से दुबई की धरती में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों को अपने गीतों से झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस अवसर पर जनहित विकास समिति दुबई के पदाधिकारियों व अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने लोक गायक शिवचरण नौडिय़ाल को सम्मानित किया। शिवचरण नौडिय़ाल ने कहा कि जनहित विकास समिति अपने उत्तराखंड की लोक भाषा, लोक विरासत, लोक परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए देश-विदेश में अपनी संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रही है।

Check Also

राज्यपाल ने शिमला में हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों से औद्यानिकी (बागवानी) और आपदा प्रबंधन के विभिन्न प्रयासों की जानकारी ली

देहरादून (संवाददाता) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शिमला में हिमाचल प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *