रायपुर : सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय की चारदीवारी में भारतीय सेना के शौर्य की गाथा प्रदर्शित की जाएगी
राज्यपाल से सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ के संचालक ने की भेंट
रायपुर (जनसंपर्क विभाग) । राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ के संचालक ब्रिगेडियर श्री विवेक शर्मा ने मुलाकात कर उन्हेें सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा सैनिकों के कल्याण के लिए की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। राज्यपाल ने सैनिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय की चारदीवारी में भारतीय सेना के शौर्य की गाथा उकेरने के निर्देश दिए। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए और अधिक कार्यक्रम संचालित करने को कहा।