महाराष्ट्र के बीड जिले से एक बेहद अमानवीय घटना सामने आई है जहां बीच सड़क आग से लिपटे एक व्यक्ति को बचाने की जगह लोग अपने-अपने फोन और कैमरे से उसका विडियो बना रहे थे। घटना गुरुवार की है जब बीड हाइवे पर 2 बाइक के बीच टक्कर हो गई। एक बाइक सवार जहां घायल हो गया, जबकि दूसरा बाइक के नीचे फंस गया और इसके बाद बाइक में आग लग गई। पुलिस का कहना है कि संभवत: दूसरा चोट के कारण बेहोश हो गया था और इसलिए वह मदद के लिए किसी को बुला नहीं पाया। इस बीच, आग से वह बुरी तरह झुलस गया। सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह थी कि राजमार्ग से कई बाइक, कार और राहगीर गुजरे, लेकिन किसी ने रुक कर उसकी मदद नहीं की। घटना के दौरान कई लोग वहां खड़े थे, लेकिन किसी ने आग नहीं बुझाई, बल्कि वहां खड़े होकर आग में जलते युवक का विडियो कैमरे में कैद करते रहे। पुलिस को घटना की जानकारी जब मिली तब तक युवक पूरी तरह जल चुका था उसे पहचानना भी मुश्किल था। वहीं, दूसरे बाइक सवार की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

257187 862037Keep websiteing stuff like this I actually am fond of it 59207
50288 10983The vacation special deals offered are believed as a selection of possibly the most preferred and therefore within your budget all over the globe. Quite quite a few hostels can be proudly located inside property which is accented who has striking seashores encouraging crystal-clear rivers, contingency of an Ocean. hotels compare rates 665585