सिडनी। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न का प्रण कि ओमिक्रॉन से प्रचंड होगा रण चाहे इसके लिए अपनी शादी को ही क्यों न स्थगित करना पड़े। पूरी दुनिया के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं। प्रधानमंत्री ने ओमिक्रॉन के रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर घोषणा की है कि अब प्रतिबंधों में सख्ती बरती जाएगी। लोगों को ओमिक्रॉन के प्रति जागरूक बनाते हुए उन्हे प्रतिबंधों को मानने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अब न्यूजीलैंड में किसी भी समारोह में अधिक से अधिक सौ लोग ही शामिल हो पाएंगे । होटलों में एक बार में पच्चीस से अधिक लोगों को एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी। प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से उम्मीद की है कि वे ओमिक्रॉन की रोकथाम के लिए सरकार का भरपूर साथ देंगे। ओमिक्रॉन से अपनी लड़ाई को प्रभावी बनाने के लिए जैसिंडा अपनी शादी पर भी अस्थाई रोक लगा चुकी हैं। यह उनके दृढ निश्चय का जीता जागता नमूना है।
Check Also
देहरादून के एतिहासिक दरबार साहिब झंडेजी का आज होगा आरोहण, आज से शुरू होगा मेला
देहरादून। 30 मार्च को होने वाले इस भव्य आरोहण के लिए दरबार में 86 फीट …