पिथौरागढ़ (संवाददाता)। ठंड के बाद भी चौड़मन्या पातालभुवनेश्वर सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण धरने पर डटे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि आंदोलन की लगातार अनदेखी की जा रही है। शुक्रवार को धरनास्थल पर क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलनकारी 130वें दिन भी धरने पर डटे रहे। आंदोलनकारी रवि दशौनी ने कहा कि लंबे समय से चामाचौड़ पातलभुवनेश्वर सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। सड़क निर्माण नहीं होने से कई गांवों की 15 हजार से अधिक की आबादी को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्ग और महिलाओं को पैदल ही 10 किमी से अधिक की यात्रा करनी पड़ती है। कहा कि शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा। मौके पर दिवाकर रावल, उमेद दसौनी, दीपक रावल, मनोज कुमार, जगदीश सिंह दसौनी, आनंद राम, भूपाल रावल, गोकुल दसौनी समेत कई लोग मौजूद रहे।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …