सीएम धामी एवं सांसद तेजस्वी सूर्या ने युवा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनसभा को किया संबोधित - The National News
Breaking News

सीएम धामी एवं सांसद तेजस्वी सूर्या ने युवा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनसभा को किया संबोधित

देहरादून (सू वि)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भा.ज.यु.मो. राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद तेजस्वी सूर्या ने मंगलवार को श्रीनगर में युवा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्हें आज युवाओं के बीच आकर अपने को गौरवशाली महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा युवा वह होता है जिसके पैरों में गति होती है, जिसकी आवाज एवं इरादे बुलंद होते हैं, असंभव को संभव बनाना जानता हो, एवं जो अपने लक्ष्य को भलीभांति साधना जानता हो। हमारी युवा शक्ति प्रदेश में विकास की नई नींव रखने के साथ प्रदेश के भाग्य को बदलेगी। प्रदेश सरकार की यह प्राथमिकता है की युवाओं को नए अवसर प्रदान करवाएं । प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 24000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने वात्सल्य योजना, महालक्ष्मी किट जैसी तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, भा.ज.यु.मो. प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, भा.ज.यु.मो. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

उत्तराखंड देश के सर्वाधिक सुरक्षित राज्यों में से एक और निवेश के लिए सर्वाधिक मुफीदः मुख्यमंत्री

देहरादून (सू0वि0)।  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत देहरादून में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स मीट का हुआ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *