प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल अमेरिका दौरे पर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। बुधवार को वाइट हाउस द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया,प्रेजिडेंट ट्रंप ने कहा है कि वह इस साल पीएम मोदी की मेजबानी करना चाहेंगे। बयान में कहा गया कि ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सुधार अजेंडे का समर्थन किया है और भारत के लोगों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया है। इसके एक दिन पहले डॉनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन करके विधानसभा चुनावों की कामयाबी के लिए बधाई दी थी। यह प्रधानमंत्री मोदी और डॉनल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई तीसरी बातचीत है। दोनों नेताओं में पहली बातचीत नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई थी। इसके बाद मोदी और ट्रंप ने 24 जनवरी को बात की थी और वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर लडऩे की बात कही थी। इससे पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप जुलाई में जर्मनी में होने वाली जी-20 समिट में मिलेंगे। डॉनल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद दुनिया के कुछ प्रमुख नेताओं से बात की थी जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें सबसे पहले जीत की बधाई देने वाले नेताओँ में से एक थे।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …